हियुवा ने किया ओवैसी की संसद सदस्यता रद्द करने और देशद्रोह लगाने की मांग
बलिया : हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला प्रभारी पंकज सिंह ने तालिबपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की शपथ ग्रहण के दौरान संसद भवन के मर्यादाओं को तार तार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से जय फिलिस्तीन का नारा बुलंद किया यह भारतीय लोकतंत्र के मर्यादा के खिलाफ है श्री सिंह ने कहा कि यदि ओवैसी को फिलिस्तीन से इतना अधिक प्यार है तो वह भारत छोड़कर वहीं चले जाएं पंकज सिंह ने कहा कि इस कृति पर ओवैसी की संसद की सदस्य रद्द करने एवं उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल जेल भेजा जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पियूष सिंह बैरिया अध्यक्ष राकेश सिंह महामंत्री मिथिलेश केसरी, रोहित गोशवामी, मनीष वर्मा,आदर्श गुप्ता,सत्यम गुप्ता ,संदीप केसरी, मनमोहन तिवारी अजीत सिंह झुंझुन अमरेश सिंह नीरज सिंह मनोज सिंह , वीरेंद्र सिंह,सतेंद्र यादव,उत्तपति यादव,यश कुमार,ददन भारती,भीम साह राकेश यादव आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
By- Dhiraj Singh
No comments