धूमधाम से मनाया गया ईद-उल अजहा का त्योहार,ईदगाह में हजारों लोगों ने अदा की नमाज
रतसर (बलिया) ईद उल अजहा (बकरीद) सोमवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों व इबादतगाहों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की। तत्पश्चात एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। इसके बाद बकरों की कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर नगर के मस्जिदों व ईदगाहों पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही। वहीं ड्रोन कैमरे की मदद से चारो तरफ निगरानी की जा रही थी।बकरीद पर सुबह से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों पर लोगों का जमावड़ा लगना शुुरू हो गया। सोमवार को मस्जिदों व ईबादतगाहों पर जगह पाने के लिए मुस्लिम बंधु सुबह से ही निकल पड़े। निर्धारित समय तक पूरा मस्जिद व ईदगाह खचाखच भर गया। तय समय पर मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा की। इस दौरान एक साथ सैकड़ों लोगों के सिर अल्लाह के इबादत में झुके। मुस्लिम बंधुओं ने कौम व मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दिया। नगर के पकड़ी तर स्थित जामा मस्जिद, जनऊपुर,धनौती धूरा,नूरपुर,मसहां,अरईपुर,तपनी, सिकरिया सहित अन्य ग्राम्यांचलों के ईदगाह में नमाज अदा की। इस दौरान थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया,हेड कां राकेश कुमार,कां रितेश पाण्डेय,अभय सिंह,राहुल यादव, विशाल सहित भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के साथ ही खुफिया विभाग की टीम भी सादे वेश में मौजूद रही।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments