Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरकारी स्कुलो में नौनिहालो पर फुल वर्षा कर ललाट पर लगाया गया तिलक गद् गद् रहे बच्चे

 





मनियर, बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के सरकारी स्कुल के नौनिहालो को फुल  का वर्षा कर व  ललाट पर तिलक लगा कर बच्चो का स्वागत किया गया । गौर तलब हो कि शिक्षा के मंदिर में नौनिहालों का गजब का एंट्री देखने को मिला गर्मियों के छुट्टी के बाद 28 _06 _2024 शुक्रवार को  सभी प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं शासन के दिशा निर्देश के अनुसार बच्चों को टीका लगाकर स्वागत किया गया वही लंबे अंतराल के बाद खुलने का उत्साह बच्चों में भी दिखाई दिया । बच्चों का स्वागत के बाद  पुष्प के साथ तिलक लगाकर  स्वागत किया गया  मध्यान भोजन में  में हलवा खीर से बच्चों का मुंह मीठा कराया गया । इसी क्रम मे कंमपोजिट विधालय कोटवां पर प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ,अध्यापक दीपक यादव, गोविन्द कुमार, व्रिजेश मिश्रा, रिंकी मिश्रा ने  बच्चो पर फुल वर्षाया वही कंपोजिट उच्च प्राथमिक  विधालय रामपुर विशुनपुरा के प्रधानाध्यापक कमलेश्वर पाण्डेय  व कंपोजिट विधालय बडा़गाव के प्रधानाध्यापक सतीश चन्द वर्मा  की देख रेख बच्चो का फुलमाला से स्वागत किया गया हलवा खीर खिलाकर मुह मिठा कराया गया जिससे बच्चो मे गजब काउत्साह देखा गया ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments