व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मना भामाशाह की जयंती
रेवती (बलिया) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के तत्वावधान में बड़ी बाजार पोखरा स्थित शिवाला पर आयोजित दानवीर भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुगलों से लड़ाई के समय राणा प्रताप सिंह के संकट काल में भामाशाह ने अपनी सर्वत्र संपत्ति उन्हें दान कर दिया। प्रदेश सरकार द्वारा भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अगले वर्ष से उनकी जयंती पर अवकाश की घोषणा का प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया। जो हम सब के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम से पूर्व भामाशाह की फोटो प्रतिमा पर उपस्थित सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डा. एस बी यादव, शांतिल गुप्ता, राजेश केशरी, अनिल कुमार केशरी, रमेश सोनी, विजय केशरी आदि लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments