पीस कमेटी की बैठक में शान्ति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाने पर हुई चर्चा
रेवती (बलिया) आगामी बकरीद त्यौहार के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने कहा कि पहले की तरफ जैसे त्यौहार मनाते रहे हैं उसी तरह भाई चारा के साथ त्यौहार मनाए। त्यौहार के दौरान दूसरे धर्म के लोगों की भावना का भी सम्मान किया जाना चाहिए। बिजली,पानी साफ़ सफाई के संबंध में संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, हाफिज अलाउद्दीन, सभासद साजिद, गयासुद्दीन, सदाम हुसेन,मु वकील आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments