Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पचखोरा को मिला नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड का दर्जा

 



➡️ इसके पूर्व मिल चुका है राज्य स्तरीय कायाकल्प कल्प पुरस्कार




गड़वार (बलिया) क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य इकाइयों का एनक्यूएएस के मानकों के आधार पर सुधार किया जाता है। जिससे जनमानस को गुणवत्तापरक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसी क्रम में जनपद का पचखोरा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मण्डल का पहला उपकेन्द्र है जिसका क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत 81.70 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं जनपद में पहली बार एनक्यूएस मूल्यांकन प्राप्त करने वाला सेंटर बना है। सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि जनपद में गड़वार ब्लाक स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पचखोरा एनक्यूएएस के मानक पर खरा उतरते हुए मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि एनक्यूएएस के अन्तर्गत विगत 3 मई को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से डा०अमृतपाल सिंह,डा०अनन्या घोषाल मुखर्जी एवं डा०सुमित कुमार के नेतृत्व में मंडल के उच्चाधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया था। टीम ने सभी 14 प्रकार की जांचों के संबंध में जानकारी हासिल की थी। इस एसेस्मेंट में निर्धारित मानकों के आधार पर 81 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने पर राष्ट्रीय टीम द्वारा चयनित किया गया है। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि उपकेंद्र के मुल्यांकन में मुख्य रूप से सर्विस प्रोविजन, पेशेंट राइट्स, इनपुट्स,सहयोगी सेवाओं, क्लिनिकल सेवाएं,संक्रमण नियंत्रण,क्वालिटी प्रबंधन एवं आउट कम विन्दुओं पर केन्द्रीय टीम ने मुल्यांकन किया। मंडल में प्रथम उपकेंद्र सर्टिफाइड होना गौरव का विषय है।



रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय

No comments