Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया दर्ज, हड़कंप

 


मनियर, बलिया। एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा मनियर थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार  क्षेत्र के बड़ागांव निवासिनी प्रियंका गुप्ता पत्नी राजू गुप्ता वर्तमान निवासी बालूपुर थाना खेजूरी जनपद बलिया एवं स्थाई निवासी बड़ागांव थाना मनियर जनपद बलिया ने अपने पति, सास, स्वसूर ,जेठ ,देवर पर दहेज उत्पीड़न की मुकदमा दर्ज कराई है। विवाहित के तहरीर पर मनियर पुलिस ने पीड़िता के पति राजू गुप्ता पुत्र नथुनी गुप्ता, स्वसूर नथुनी गुप्ता पुत्र अज्ञात ,देवर अर्जुन गुप्ता पुत्र नथुनी गुप्ता ,सास अनुसूईया देवी पत्नी नथुनी गुप्ता ,भीम गुप्ता पुत्र नथुनी गुप्ता निवासी गण बड़ागांव थाना मनियर जनपद बलिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़िता प्रियंका गुप्ता पुत्री स्वर्गीय रामशरण गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराई है कि मेरी शादी 2016 में राजू गुप्ता पुत्र नथुनी गुप्ता निवासी बड़ा गांव थाना मनियर जनता बलिया के साथ हुई थी। हम दोनों के संसर्ग से एक लड़की राधा 5 वर्ष एवं एक पुत्र प्रिंस 6 माह का है । शादी में मेरे मायके पक्ष के लोग पच्चास हजार रुपए नगद ,बेड, फ्रिज ,कूलर, अलमारी, अंगूठी ,चेन, सामर्थ के अनुसार दहेज में दिए थे।शादी के कुछ दिन तक ससुराल पक्ष के लोग हमें ठीक ढंग से रखे। उसके बाद पैसे एवं मोटरसाइकिल की मांग करने लगे । मैंने इसकी सूचना अपने मायके  पक्ष के लोगों को दिया ।मेरे मायके पक्ष के लोग गरीब हैं और ससुराल पक्ष को मोटरसाइकिल एवं पैसे की मांग पूरा करने में असमर्थ है‌। उनकी मांग पूरी न होने पर वे लोग मुझे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। भद्दी  भद्दी गाली देकर घर से भगा दिए। कहे कि तुम्हें जान से मार देंगे ।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रतनलाल पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी के घर पर दविश दी गई लेकिन फिर हाल उनके घर पर कोई नहीं है। मिलते ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments