युवक की पिट पीटकर हत्या, खाली प्लॉट में मिला शव
मेंरठ । युवक की पिट पीटकर हत्या, खाली प्लॉट में मिला शव। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एपेक्स कॉलोनी में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को खाली प्लॉट में युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गढ़ रोड स्थित एपेक्स कॉलोनी में वर्ष 2022 से पंकज अपने परिवार के साथ फ्लैट में रह रहा था। पंकज नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी था। इन दिनों पंकज की पत्नी संध्या अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके गई हुई है। जिसके चलते पंकज घर पर अकेला था। शुक्रवार को पंकज का शव फ्लैट के पास स्थित एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या पीट-पीट कर की गई है और शव को प्लॉट में फेंक दिया गया।
एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, अभी तक कि जांच में पता चला कि गुरुवार को पंकज का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
डेस्क
No comments