किशोरी के साथ छेड़खानी तथा मोबाइल पर अश्लील स्टेटस लगाने के मामले में एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
बलिया । किशोरी के साथ छेड़खानी तथा मोबाइल पर अश्लील स्टेटस लगाने के मामले में किशोरी के मां के तहरीर पर मधुबनी निवासी आर्यन गोंड पुत्र कमलेश गोंड पर बैरिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की देर रात अपराध संख्या 401/2024 धारा 354 घ, 506,509 व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है। आरोप है कि आर्यन कई बार किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया था। दो बार इस मामले में सुरेमनपुर पुलिस चौकी में शिकायत की गई था। दोनों बार चौकी प्रभारी सुरेमनपुर ने दोनों पक्षों में समझौता कराया था। किंतु आरोपी की गतिविधियां जारी थी। पीड़िता की की मां ने आजिज आकर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया, और मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments