Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बगीचे में एक युवक का शव मिलने से मची सनसनी

 


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के परसिया गांव स्थित एक व्यक्ति के बगीचे में शुक्रवार को दिन में साढ़े तीन बजे 35 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

काफी समय से उसे अचेत देख गांव के किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। जहां डा. द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त कस्बे के वार्ड नंबर नौ निवासी कमलेश शर्मा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह का कहना है मृतक युवक लकड़ी का काम करता था। बगीचे में आराम करते समय संभवत गर्मी या लू लगने से वही अचेत होकर गिर पड़ा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा।


पुनीत केशरी

No comments