पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, हड़कंप
कूचबिहार । पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, हड़कंप। तूफानगंज एक नंबर ब्लॉक के नाटाबारी-2 ग्राम पंचायत के जलालजानी इलाके में मानसिक रूप से विक्षिप्त पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। मृतक का नाम मालती नारायण (45) है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक महिला का पति नवकुमार नारायण मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बुधवार सुबह नवकुमार बाजार से मांस लेकर घर पहुंचा। इसके पति-पत्नी मिलकर मांस साफ करने लगे। तभी अचानक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर तूफानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया।
डेस्क
No comments