मोदी व योगी पर अभद्र भाषा का वायरल आडियो पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मनियर, बलिया । प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र भाषा प्रयोग का आडियो वायरल को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार वादी निखिल गुप्ता ने तहरीर दिया है कि मेरे मोबाइल फोन पर मनियर चांदूपाकड़ वार्ड नं 9 निवासी आसिफ पुत्र सर्फुद्दीन ने विगत एक जून को भारत के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। तथा वादी को भी धमकाया था। जिसका आडियो भी वायरल हो गया था। पुलिस को तहरीर मिलते ही संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रतन लाल पाठक ने बताया कि वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चालान कर दिया गया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments