Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अप्रैल माह मे अपहृत नाबालिक किशोरी को पुलिस ने किया बरामद अपहर्ता गिरफ्तार


बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसला कर विगत अप्रैल माह मे नाबालिग किशोरी को भगाने वाले को  चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह  हमराह आरक्षी चंद्रजीत यादव महिला आरक्षी पूजा यादव मुखबीर की सूचना पर अपहृत नाबालिग को चांद दियर से बरामद  व अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि किशोरी को भगा ले जाने के बाद थाने मे  अपराध संख्या 261/2024 धारा 363,366,504,506, आईपीसी का मामला दर्ज था। अपहृत नाबालिग को तथा अभियुक्त सुधीर कुमार ठाकुर पुत्र राजन ठाकुर निवासी ग्राम रसूलपुर थाना रसूलपुर जनपद सारण बिहार जो थाना बैरिया थाना के एक गांव से 27/04/2024 को एक नाबालिग किशोरी को  बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। मुखबीर की सूचना पर  अपहृता को बरामद किया गया तथा अभियुक्त सुधीर कुमार ठाकुर पुत्र राजन ठाकुर को चांददियर चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त  ने बताया कि मैं अपहृता नाबालिग को बहला फुसलाकर मुंबई महाराष्ट्र में भगा ले गया था, और वहीं पर किराए का कमरा लेकर एक माह तक रहा। मंदिर में शादी करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया हूँ।इस मामले मे सुधीर ठाकुर के अलावा उसके परिवार के अमित ठाकुर,राजू ठाकुर,रोशनी ठाकुर, पुनम देवी भी मुकदमे मे आरोपी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि नाबालिक किशोरी के चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। चिकित्सीय परीक्षण के बाद मुकदमे में धारा बढ़ सकती है।



By- Dhiraj Singh

No comments