प्रतिस्पर्धात्मक युग में प्रतियोगी कोचिंग संस्थानों की अहम भूमिका : डा० राकिफ
गड़वार (बलिया) प्रतिस्पर्धात्मक युग में प्रतियोगी कोचिंग संस्थानों की अहम भूमिका है,बशर्ते छात्र छात्राओं को भी संस्कारपूर्ण तरीके से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। उक्त बातें गड़वार- रतसर मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर भोज के सामने मंगलवार को कोचिंग संस्थान अभिज्ञान एकेडमी के भव्य उद्घाटन के अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने कही। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज का युवा परिवार,समाज और देश का भविष्य है। इसलिए शिक्षक को भी इनके लिए कठिन परिश्रम और त्याग की आवश्यकता होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय ने कहा कि अभिज्ञान कोचिंग संस्थान खुलने से बच्चों की अच्छी शिक्षा मिलेगी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि राकिफ अख्तर एवं कन्हैया पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सतीश उपाध्याय,अरविन्द यादव,राजेश राजभर,अशोक श्रीवास्तव,शम्भू सिंह चौहान,आशुतोष यादव,राकेश चौहान,तेज बहादुर यादव के साथ ही अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments