Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बच्चो के पोषाहार में की जा रही धाधली को लेकर प्रधान ने वीडीयो से लगायी गुहार

 


मनियर, बलिया। विकास खण्ड मनियर के कोटवा प्रधान सामरथी ने बुधवार को सीडीपीओ को संबोधित आवेदन खण्ड विकास कार्यालय पर टाइप बाबू ओमप्रकाश को दिया।

प्रधान ने आरोप लगाया कि मेरे ग्राम पंचायत के  आगंनबाडी कार्यकर्तियो द्वारा बाल पोषाहार पात्रो  तक नही पहुचाया जा रहा है मेरे गाव के आंगन बाडी व  स्वंय सहायता समुह मिलकर आपस में बंदर बाटकर रही है करीब चार माह से पोषाहार सामग्री नहीं बाटी जा रही है पात्र व्यति प्रधान होने के नाते हमसे बार बार शिकायत कर रही  है  निवेदन है कि मामले को स़ंज्ञान मे लेकर विधिक कार्यवाही करे । वीडीओ मनियर के अनुसार पत्र को संमबन्धित विभाग को भेजवा दिया जायेगा । इस संबंध में सीडीपीओ पूनम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। प्रधान को मुझसे बताना चाहिए। मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई जाएगी।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments