उमस के साथ भीषण गर्मी से नाई के गुमटी पर महुआ का पेड़ गिरा, कोई हताहत नहीं
मनियर, बलिया । भीषण गर्मी के वजह से पेड़ों की डालें अपने आप टूट कर गिर रही है।मंगलवार के दिन करीब तीन बजे मनियर गंगापुर में महुआ का पेंड़ नाई के गुमटी पर गिर गया । नाई का काम करने वाले मनोज कुमार राम 45 वर्ष पुत्र छोटेलाल राम निवासी दिघेड़ा थाना मनियर जनपद बलिया अपनी गुमटी की सफाई कर रहा था कि इसी बीच अचानक पेड़ उनकी गुमटी पर गिर गया ।गुमटी तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन मनोज कुमार राम बाल बाल बच गया ।गुमटी पर पेड़ गिरते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा मनोज कुमार को गुमटी से बाहर निकाला। संयोग अच्छा रहा कि सिर्फ गुमटी को ही नुकसान पहुंचा था। वह बाल बाल बच गया था तथा भय के वजह से थर-थर कांप रहा था। भीषण गर्मी की वजह से आए दिन पेड़ों की डालें टूट कर गिर रही है। वहीं थाना क्षेत्र के मनियर बलिया मार्ग पर छितौनी नहर के पास अचानक जामुन की डाल टूट कर नीचे गिरी ।संयोग अच्छा रहा कि कोई राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया। पेंड़ के बगल में मकान भी था। वह भी बाल बाल बचा नहीं तो जान माल की हानि हो सकती थी।
मनियर बलिया मार्ग पर सड़क के किनारे कई सूखे पेड़ पड़े हुए हैं जो कभी भी धराशाई हो सकते हैं एवं जान माल का नुकसान हो सकता है ।लोगो ने मांग कि की प्रशासन को अनुमति देकर जिनके जमीन के सामने पेंड़ है उनसे कटवा देना चाहिए ताकि जान माल का नुकसान न हो।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments