Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विकास कार्यों में धाधली की जांच करने पहुंचे दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बलिया के सामने हुए विरोध पर 112 नम्बर पुलिस को बुलाना पड़ा

 



मनियर ,बलिया। विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत घसका में विकास कार्यो में घाघली कि शिकायत पर जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर शनिवार की दोपहर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी बलिया सुशील कुमार तिवारी, सहायक अभियंता नलकूप विभाग बलिया गणेश श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान व सचिव धसका विकासखंड मनियर की कथित शिकायत की जांच करने मौके पर  पहुंचे। बतादे कि ग्राम पंचायत धसका के अभय नाथ चौहान ने मनरेगा एवं राज्य , केंद्रीय वित्त से कराए गए विकास कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित रूप से की गई अनियमितता की शिकायत किया था। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अधिकारीयो के सामने  दोनों तरफ से एक दूसरे के प्रति आरोप प्रत्यारोप जारी रहा मौके पर विवाद होने कि संभावना देख अधिकारी खिसकने के फिराक में थे तभी ग्रामीणो ने अधिकारी के गाडी के सामने अपनी गाडी़ खडाकर घेर लिया मौके की नजाकत को भापते हुए जिला दिव्यागं अधिकारी ने 112 नम्बर पुलिस को बुलाया उसके बाद किसी तरह जांच कि । वहीं जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने ऑन कैमरा कुछ भी बताने से मना कर दिया कहा कि जो भी जांच रीपोर्ट उच्चअधिकारीयो को शौप दिया जायेगा । । प्रधान कांति देवी के प्रतिनिधि धनंजय चौहान ने कहा कि शिकायत कर्ता कि शिकायत बेबुनियाद है। राजनीतिक साजिश के तहत ग्राम प्रधान की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है।वही  शिकायत कर्ता अधिवक्ता अभय नाथ चौहान ने कहा कि मनरेगा आवास एवं अन्य विकास कार्यों में धन उगाही की गई है। जिसकी शिकायत उच्चअ धिकारीयो से कि गयी अधिकारी बचाव पक्ष में लगे हुए है ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments