तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में नगर पंचायत कर्मियों ने वार्ड नं 13 की गली में आरसीसी सड़क पर हुए अतिक्रमण हटाया
रेवती (बलिया) नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13 की गली में हुए अतिक्रमण को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी के निर्देश पर तहसीलदार कृति चौधरी व थाना के एस आई प्रभाकर शुक्ला की उपस्थिति में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके साथ ही लगभग कई वर्षों से अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में चल रहा विवाद का शांतिपूर्ण ढंग से अंत हो गया।
वार्ड नंबर-13 की गली में अपने मकान से आगे बढ़ कर मुहम्मद रशीद पुत्र मुहम्मद सब्बीर द्वारा गेट लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया। इसको लेकर राकेश केशरी पुत्र जवाहर केशरी द्वारा अपने घर से सटे उक्त दरवाजे अतिक्रमण को हटवाने के लिए एसडीएम, नगर पंचायत सहित थाना में कई बार आवेदन किया गया। बीच मे कई बार पंचायत भी हुई किन्तु इसका निस्तारण नही हो पाया। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी द्वारा तहसीलदार बांसडीह कृति चौधरी,अवर अभियंता मिथिलेश गोंड, नगर पंचायत के जल लिपिक वशीम अकरम, कानूनगो जितेंद्र गुप्ता, लेखपाल नृपेन्द्र मौर्य, सफाई नायक गणेश रावत पांच लोगों की टीम गठित कर रविवार को उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया। तहसीलदार, पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में उक्त दरवाजे, अतिक्रमण को नगर पंचायत कर्मियों द्वारा हटवा दिया गया। इस दौरान सहायक सफाई नायक राजकुमार चौहान, रोशन रावत, धर्मेंद्र रावत, अरविंद रावत, आदि नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments