तिलापुर दत्तहा भूमिगत पम्प कैनाल से सितंबर माह से 14 गांवों के 30 हजार किसानों को मिलेगी सिचाई सुविधा
रेवती (बलिया) नदी के तट पर टीएस बंधा से सटे तिलापुर दतहा भूमिगत पम्प कैनाल से 14 गांवों के 30 हजार किसान सिचाई सुविधा से लाभान्वित होंगे। 17.8 किलों मीटर तक तक पाईप बिछाने का 100% कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि पम्प लगाने का कार्य चल रहा है। एक सप्ताह में पम्प का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।
विद्युतीकरण व पोल बिछाने का कार्य प्रगति पर है। 422 पोल में 160 पोल गाड़ने का कार्य लगभग 35% पूर्ण हो चुका है। बिजली सप्लाई के लिए पावर हाउस लगाने का कार्य भी चल रहा है।
लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता संजय यादव ने बताया कि अप्रैल 2022 में स्वीकृति 30 करोड़ की परियोजना में पाईप बिछाने से लेकर स्टोर रूम, कर्मचारी आवास, आफिस का कार्य पूर्ण हो चुका है। विद्युतीकरण व पावर हाउस का कार्य अगस्त के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण हो जाएगा। सितंबर से किसानों को सिचाई सुविधा मिलने लगेंगी।
पुनीत केशरी
No comments