Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंचायत का अनोखा फरमान : महिला को पेड़ से बांधकर बाल काटे और मुंह पर कालिख पोती, पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ दर्ज की मुकदमा

 


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में कथित रूप से पंचायत के फरमान पर एक महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए गए और मुंह पर कालिख पोत दी गई।

पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) संजय राय ने सोमवार को बताया कि हथिगवां थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर गांव में एक विवाहिता का अपने ही गांव के एक विवाहित व्यक्ति से कथित तौर पर प्रेम प्रसंग था। राय के अनुसार, ''प्रेम प्रसंग का पता लगने पर महिला का पति मुंबई से लौटा।

रविवार को महिला के मायके के लोगों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में महिला और उसका प्रेमी भी मौजूद था।'' राय के मुताबिक, ऐसा आरोप है कि पंचायत ने गांव के मान-सम्मान के लिए दोनों को सजा का फरमान सुनाया, जिसके तहत लोगों ने महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी। राय ने बताया कि जब प्रेमी ने महिला को बचाने का प्रयास किया।

तो उसकी पिटाई कर दी गई, जिसके बाद वह मौके से भाग गया। राय के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और पीड़िता को थाना ले आई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक नंद लाल सिंह की तहरीर पर 20 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सोमवार को 15 लोगों को गिरफ्तार किया। राय के मुताबिक, पांच आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।



डेस्क

No comments