खाद्य सचल प्रयोगशाला वैन पर लग रही लोगों की भीड़, 25 की जांच में तीन निकले फेल
बलिया। खाद्य सचल प्रयोगशाला वैन दूसरे दिन मंगलवार को बलिया-सुखपुरा मार्ग पर हनुमानगंज और धरहरा में खाद्य पदार्थ के दुकानदारों और नागरिकों द्वारा लायी 25 खाद्य सामग्रियों की जांच की। सभी खाद्य सामग्रियों की शुद्धता के सम्बंध जांच रिपोर्ट से सम्बंधित व्यक्तियों को तत्काल अवगत करा दिया गया। इसमे तीन खाद्य सामग्रियों की रिपोर्ट मानक के अनुरूप नहीं थे।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 व भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जिले में तीन दिन के लिए खाद्य सचल प्रयोगशाला वैन भेजी गयीं भेजी है। वैन के पास जुटे लोगों को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने खाद्य पदार्थो के शुद्धता को लेकर जागरूक किया। सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि खाद्य सचल प्रयोगशाला वैन से कोई भी व्यक्ति अपने खाद्य पदार्थ की शुद्धता की जांच निःशुल्क कराकर इसका लाभ ले सकता है।
By- Dhiraj Singh
No comments