मेंटेनेंस कार्य को लेकर 29 जुलाई से 1अगस्त तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
रतसर (बलिया) भविष्य में 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन की समस्या नही रहेगी। इसके लिए ऊर्जा निगम इन दिनों तार को बदलने का कार्य कर रहा है। इसके चलते क्षेत्र में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। तार बदलने का कार्य करीब चार दिन चलेगा। रविवार को बिजली विभाग के एसडीओ अनिल कुमार एवं अवर अभियंता सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया की तार बदलने के कार्य के चलते 29 जुलाई से 1 अगस्त तक स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से संबन्धित क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। करमौता स्थित पावर हाउस से 33 केवी की लाइट के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाती है। तार एवं पोल के पुराने होने के कारण अक्सर ब्रेक डाउन हो जाती थी। इस कारण क्षेत्र में बिजली कटौती बाधित रहती थी। इसे देखते हुए सिकन्दरपुर से रतसर तक करीब 14 किमी तार एवं पोल बदलने का कार्य चल रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments