रेवती मे 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जला
रेवती(बलिया) स्थानीय थाना के समीप स्थित 400 केवीए ट्रांसफार्मर मंगलवार को दिन में जल गया। जिसके चलते वार्ड नं 1, 2,11,13 की एक तिहाई जनता प्रभावित हैं। भटवलिया के काली माता के मंदिर के समीप का 100 केवीए का ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से जला हुआ है। नगर पंचायत के मोबाइल ट्रांसफार्मर से वहां बिजली की सप्लाई दी जा रही है। दिन में बार बार टिपिंग व तार टूटने के चलते विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहतीं हैं। नगर पंचायत के सभासद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव ने बताया कि यदि शीघ्र ही उक्त ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो नगर के अन्य ट्रांसफार्मर भी लोड के चलते जल सकतें हैं।
पुनीत केशरी
No comments