अरईपुर के अमन पाल बने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट,73 वीं रैक प्राप्त कर बलिया का नाम किया रोशन
रतसर (बलिया) शुक्रवार को यूपीएसी द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें गड़वार ब्लाक के अरईपुर गांव के एक छात्र ने अपना लोहा मनवाया है। अरईपुर गांव निवासी अखिलेश पाल एवं सीमा पाल के पुत्र अमन पाल ने 73 वां रैंक लाकर कमांडेंट बने जिले के साथ साथ अरईपुर गांव का नाम रोशन किया है। अमन पाल ने यूपीएससी परीक्षा पास कर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर गांव में जश्न का माहौल है। गांव के लोग उनके घर पर पहुंच कर बधाई दे रहे है तो कुछ फोन कर बधाई दे रहे है। अमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। अमन दो भाई में सबसे छोटे है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा संत यतीनाथ विद्यापीठ सुखपुरा से शुरू हुई थी। हाईस्कूल परीक्षा एएसएम कांवेंट स्कूल सुखपुरा एवं इंटर परीक्षा गुड सेमेरिटन स्कूल सुखपुरा तथा ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया। प्रथम प्रयास में ही 2023 में वह यूपीएससी परीक्षा (सीएपीएफ ) पास की। रविवार को ग्राम प्रधान गंगासागर गोंड के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय अरईपुर के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर अमन को सम्मानित किया। इस अवसर पर छोटेलाल पाल, जय प्रकाश पाल,पल्टू पाल, मुन्नीलाल पाल, जवाहर पाल, सूरज पाल, प्रशांत पाल,राम अवतार शर्मा,श्याम नारायन राय,लाल साहब यादव, लल्लू राम,विनोद यादव,सुरेन्द्र वर्मा, बलवंत कुमार राय,रविन्द्र पाण्डेय,घनश्याम पाण्डेय,शेषनाथ यादव,दिग्विजय पाल,अरविंद गोंड एवं अजय गोंड मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments