93 यूपी एनसीसी बटालियन के बच्चो ने मनियर इण्टर कालेज पर अनोखा कारगिल विजय दिवस मनाया
मनियर, बलिया । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को मनियर इण्टर कालेज के सभागार में 93 यूपी बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुराग तिवारी के निर्देशन में 25 वां कारगिल विजय दिवस एनसीसी कैडेटों द्वारा मेकिंग पोस्टर के द्वारा मनाया गया। तथा कैडेटों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार से विजय दिवस के पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित की गई। कैडेटों द्वारा पोस्टर के माध्यम से बर्फीले पहाड़ों में हमारे भारत के सैनिकों द्वारा किस किस तरह से बर्फीले व दुरूह पहाड़ों पर रहकर कारगिल में भारत का झंडा फहराते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते हुए भारत का विजय पताका फहराया दिखाया गया । इस कार्यक्रम में मेजर हरेन्द्र कुमार सिंह, फर्स्ट आफिसर/ प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ल, कैडेटों में प्रियांशु तिवारी, आदित्य तिवारी, अंचल, अरूणिमा सिंह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments