पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में आठ घायल
रेवती (बलिया) क्षेत्र के भाखर गांव में शनिवार की देर सायं पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में लाठी डंडा से जमकर हुई मारपीट में महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के राहुल 20 वर्ष व राजवंशी देवी 22 वर्ष को गंभीर चोट के चलते जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
राहुल पासवान व संजय पासवान के बीच पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार की सायं बाईक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई। किसी तरह मामला शांत होने के कुछ देर बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडा से जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के राहुल, राजवंशी देवी, रोशन, दिलराज तथा दूसरे पक्ष से सुजीत, मुन्नी देवी, दीपक,नेहा आंशिक रूप से घायल हो गए। थाना के उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि एक पक्ष के राहुल पासवान द्वारा चार लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। आरोपित पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments