नौनिहालो ने सड़क सुरक्षा अभियान की रैली निकालकर वाहन चालको को किया जागरूक
मनियर, बलिया। प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान रैली निकाली गई ।रैली को हरी झंडी दिखाकर मनियर थाने के उप निरीक्षक मनीष कुमार वरुण ने रवाना किया ।रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर नवका बाबा ढाला होते हुए मनियर बस स्टैंड चौराहे तक पहुंची वहां से पुन: रैली वापस विद्यालय पर पहुंची। रैली में बच्चो ने विभिन्न प्रकार के नारे लगा कर वाहन चालको को सचेत किया। जैसे दुर्घटनाओं से अगर रखना है दूरी, तो हेलमेट है सबसे जरूरी। सड़क सुरक्षा का यही पुकार, बिना हेलमेट सब बेकार। मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती। नहीं होगी सुरक्षा जहां पर, मौत लगाएगी गले वहां पर। जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा ।आदि नारे लगये । रैली में प्रमुख रूप से सिपाही संजय कुशवाहा,विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनिपाल ,प्रधानाचार्य अगस्त मुनिपाल, अध्यापक गण चंद्रमा मिश्रा ,वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र वर्मा ,अजीत कुमार सिंह, निलेश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments