स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुसार कार्य करें : डा० राकिफ
गड़वार (बलिया) संपूर्णता अभियान के तहत आंकांक्षी विकास खण्ड गड़वार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर के सभागार में अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर की अध्यक्षता में सीएचसी कर्मियों की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछले चार जुलाई से 30 सितम्बर तक चलने वाला संपूर्णता अभियान पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। उसमें बताया गया कि अभियान में गर्भवती महिलाओं का एएनसी और टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाले परिवार नियोजन अभियान में लक्ष्य के मुताबिक महिला बंध्याकरण आपरेशन और पुरुष नसबंदी करने का निर्देश दिया गया। अधीक्षक द्वारा आरबीएस कार्यक्रम,टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, मलेरिया कार्यक्रम, टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीएम आशुतोष सिंह, डीपीएम डा०आर.बी.यादव, बीसीपीएम अनिल कुमार,खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिन्द,सीडीपीओ राहुल कुमार,सीएम फेलो, एएनएम, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments