Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लघु उद्योग विकास परिषद द्वारा संचालित उज्ज्वला शिक्षा मिशन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना का हुआ उद्घाटन

 


गड़वार(बलिया) लघु उद्योग विकास परिषद् द्वारा संचालित 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' का उद्घाटन  गड़वार ब्लाक के बभनौली गाँव में किया गया।  इस अवसर पर परिषद् के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एस. के. ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में श्री ठाकुर ने 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' के तहत बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे ट्यूशन देने और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' के तहत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसे कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में परिषद् द्वारा 15 नई योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा। अभी कुमार ने कहा कि गांव के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करना होगा, तभी जाकर हिंदुस्तान विश्व गुरु बन पाएगा। इस अवसर पर परिषद् के प्रोजेक्ट हेड बलिया पूजा वर्मा, गौरव जी, भानु जी, जिला निर्देशक वेद प्रकाश तिवारी, पंकज तिवारी, जिला निर्देशक विवेक कुमार (बाराबंकी) विपिन कुमार, जिला पर्यवेक्षिका वैष्णवी शुक्ला, ब्लॉक निर्देशक शशि कांत चौबे, कृष्ण कुमार, मणिप्रकाश तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी, धन जी रक्षक, ब्लॉक पर्यवेक्षिका मौनिका, माधुरी देवी, प्रियदर्शिका, नेहा दुबे, विनु राय, अणु तिवारी, सुजाता सिंह, और पंचायत शिक्षिका मंजु देवी, सुनीता देवी, संध्या तिवारी, श्वेता तिवारी, पूनम अमृता सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उपस्थित जनसमूह ने इन योजनाओं की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे बलिया के विकास में सकारात्मक बदलाव आएगा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments