बच्चों के जन्म दिन पर करें वृक्षारोपण : तहसीलदार निखिल शुक्ला
रेवती (बलिया) भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा बलिया के जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान विशुनपुरा अर्जुन सिंह चौहान के पुत्र अथर्व के जन्मदिन के अवसर पर अखण्ड हरिकृतन व पूर्णाहुति के उपरांत बांसडीह तहसील के तहसीलदार निखिल शुक्ला व नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव ने मां काली के स्थान पर माथा टेका तथा संयुक्त रूप से आम के वृक्ष का पौधरोपण किया। साथ ही ग्रामीणों को 101 अमरूद, जामुन,सागौन, आवला,सफेदी आदि के पौधे वितरित किया गया।
अपने संबोधन में तहसीलदार ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश में 20 जुलाई को 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024' महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। योगी सरकार ने सबका साथ और सबके प्रयास की बदौलत इस वर्ष 36.46 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य तय किया है, जिसके सापेक्ष वन विभाग की ओर से 36.50 करोड़ पौधरोपण व उनके संरक्षण की तैयारी की है।
प्रत्येक व्यक्ति को अपने तथा बच्चों के जन्म दिन एक पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर लेखपाल विवेक यादव, गायघाट प्रधान आशुतोष शंकर सिंह लालू, कौशल सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार, डॉ बद्री यादव, उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, समाजसेवी विनय यादव,अनूप ओझा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
पुनीत केशरी
No comments