वाद विवाद में चाकू लगने से एक युवक घायल
रेवती, बलिया । नगर के उत्तर टोला पुल के समीप युवकों के वाद-विवाद में चाकू लगने से मिथुन कुमार साह (18 वर्ष) निवासी कस्बा रेवती वार्ड नंबर 12 घायल हो गया। आस-पास के लोगों द्वारा उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया जहा उसका इलाज चल रहा है।
आरोप है कि मिथुन साह अपने परिवार के एक अन्य युवक छोटे साह के साथ मंगलवार की रात पौने आठ बजे उत्तर टोला पुल के समीप पीपल पेड़ के नीचे चबूतरा पर बैठा था। कस्बा रेवती के ही वार्ड नंबर 12 निवासी अमरजीत सिंह भी पीपल पेड़ के नीचे चबूतरा पर बैठने के लिए पहुंचा। पहले से बैठे मिथुन व छोटे ने अमरजीत से कहा कि का हो बबुआ का हाल बा, इतनी सी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। इसी बीच मिथुन के पक्ष के कुछ अन्य युवक भी पहुंच गए। विवाद बढ़ने व हाथापाई के दौरान अमरजीत द्वारा मिथुन के बाए कंधे के पीठ पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसआई प्रभाकर शुक्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तथा मिथुन व छोटे से मामले के संबंध में पूछताछ की। घटना के संबंध में अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments