विद्युत के करेंट की चपेट में आने से युवक कि मौत परिजनो में कोहराम
मनियर, बलिया ।क्षेत्र के पिलूई गांव में सोमवार कि सुबह विद्युत पोल में लगे अर्थिंग के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि सुबह करीब 8 बजे मनियर सिकन्दरपुर मार्ग पर लगे विद्युत पोल के पास ग्राम पंचायत की कुर्सी रखी गई है। जिस पर बैठने के लिए पिलूई निवासी मोहम्मद यासीन खान 17 वर्ष पुत्र मोहम्मद शाहिल आ रहा था कि विद्युत पोल से जमीन में गाड़ा गया अर्थिंग की चपेट में आ गया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। पास पड़ोस के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए। जहां उपस्थित डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक कि मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
उधर ग्रामीणों का कहना है इसके पूर्व बिजली विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय लाइनमैन से अर्थिंग वाले तार में करंट आने शिकायत कई बार की गई। लेकिन किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया। जिसके चलते आज एक युवक की जान गंवानी पड़ी। इस संबन्ध में पुछे जाने पर थानाध्यक्ष मनियर मंतोष सिह ने बताया कि पिलुई मे एक युवक कि मौत हुई है पंचनामा कर शव को अन्यत्र परीक्षण के लिए भेजा गया है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments