Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षण संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र

 


मनियर, बलिया। खंड शिक्षा अधिकारी मनियर के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को शिक्षा क्षेत्र मनियर के न्याय पंचायत काजीपुर ,हथौज,  पठखौली के शिक्षण संकुल ने सामूहिक त्यागपत्र भेजा है तथा आरोप लगाया है कि महानिदेशक के पत्र दिनांक 5 जुलाई 2024 द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश किया गया है। प्रदेश के लाखों शिक्षकों की 31 उपार्जित अवकाश, 14 आकस्मिक अवकाश ,प्रतिकर तथा अध्ययन अवकाश निशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति द्वितीय शनिवार अवकाश जैसी मांगों पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक न तो उचित निर्णय लिया गया है और न ही संघ के पदाधिकारी से कोई वार्ता की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के इस हठधर्मिता से प्रदेश तथा जनपद बलिया के सभी शिक्षक बहुत ही आहत है। इसलिए शिक्षा क्षेत्र मनियर के समस्त शिक्षक संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं। त्यागपत्र देने वालों में न्याय पंचायत काजीपुर से प्रमोद कुमार, त्रिलोकीनाथ गुप्ता , सत्येंद्र कुमार, गौरव कुमार चौरसिया, रवि प्रताप, न्याय पंचायत हथौज से भावानंद शर्मा ,कृष्ण बिहारी बर्मा, आशुतोष हरि पांडेय ,अनूप सिंह ,मुक्तेश्वर कुमार, न्याय पंचायत पठखौली से श्याम सुंदर वर्मा, अनुज कुमार, योगेंद्र चौहान, शिवमंगल राजभर, रमेश यादव हैं।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments