आनलाइन हाजिरी को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ गड़वार ने बैठक कर संघर्ष की बनाई रणनीति
गड़वार(बलिया) उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटाइजेशन (ऑनलाइन अटेंडेंस) को लेकर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में विस्तृत कार्यक्रम के क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई, गड़वार के कार्य समिति व संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर पर मंगलवार को आहूत की गई। बैठक में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन , ज्ञापन और धरने के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। अध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने बताया कि 11 व 12 जुलाई के बीच ब्लॉक कार्य समिति , संघर्ष समिति व तहसील प्रभारी समस्त शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सहमति प्राप्त करेंगे तथा इसे जिला कार्य समिति को सौंपेगे। साथ ही ब्लॉक कार्य समिति व संघर्ष समिति का परिचय भी कराया गया। तहसील अध्यक्ष करुणानिधि तिवारी ने कहा कि बीआरसी पर होने वाले कार्यक्रम में सभी अध्यापकों की उपस्थिति अनिवार्य है। मंत्री टुनटुन प्रसाद ने कहा कि हम सभी अध्यापक अपने संघर्ष के बल पर सरकार के इस तुगलकी फरमान को वापस करा के ही दम लेंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह,धर्मात्मा यादव अनिल कुमार पाण्डेय,सुनील कुमार पांडेय,सुनील राय, सरफराज अहमद ,रिंकी गौतम, अनूप सिंह, सिद्धार्थ सिंह, विनीत कुमार दीपक, अभिमन्यु तिवारी, मृत्युंजय यादव, दुर्जेय गुप्ता, संतोष भारती ,आशीष श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, डॉ भूपेंद्र मिश्रा, आलोक यादव ,संतोष कुमार, अशोक पाण्डेय,इम्तियाज अंसारी, कन्हैया राम ,गुरु प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments