Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली गई भव्य कलश एवं शोभा यात्रा

   



मनियर, बलिया। श्री शिव पंचायतन् एवं हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश एवं शोभा यात्रा मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित श्री आसकरन दास महाराज के प्रांगण से निकाली गई। यज्ञ का कार्यक्रम 2 जुलाई से प्रारंभ होकर 8 जुलाई को भंडारे के साथ संपन्न होगा। कार्यक्रम के आयोजक श्री श्री 108 श्री राम लखन दास बाबा उर्फ मौनी बाबा  हैं।उनके नेतृत्व में जल यात्रा व शोभा यात्रा  शुरू हुआ। साधु संतों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ लोगों ने जुलूस निकाला।



 नवनिर्मित शिव मंदिर पर श्री शिव पंचायतन एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन क्षेत्रीय कल्याणार्थ श्री श्री 108 श्री राम लखन दास उर्फ मौनी बाबा के नेतृत्व में किया गया है। इस कार्यक्रम में कथावाचक के रूप में अयोध्या से पधारी प्रियंका द्विवेदी द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम होगा जो शायं 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा । कार्यक्रम के यज्ञाचार्य पंडित सुनील पांडेय शास्त्री होंगे। शोभा एवं जल यात्रा में प्रधान संजय राजभर  पूर्व प्रधान मनोरमा गुप्ता एवं उनके पति शिवजी गुप्ता के अतिरिक्त गांव के अरविन्द गुप्ता,उदय नरायन  सिह, रमेश वर्मा , मंटु गुप्ता , संतोष चोहान सहित काफी नर नारी युवक युवतियां शामिल हुए।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments