नाबालिक वाहन चालकों की खैर नहीं: एसओ
बलिया : दुबहर थाने पर विभिन्न त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, व्यापारी, समाजसेवी, और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह सभी से आगामी त्यौहारों को आपसी तालमेल और सौहार्दपूर्व त्योहार मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि त्यौहार का माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों को बक्सा नहीं जाएगा जाएगा।
इसी क्रम में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने वाहन चलाने वाले सभी लोगों को जागरूक किया और कहा कि अधिकतर सड़क हादसा शराब के नशा करके वाहन चलाने व ट्रैफिक रूल का पालन न करके वाहन स्वामियों के साथ होता है। साथ साथ उन्होंने कहां की नाबालिक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं।
साथ साथ थाना प्रभारी ने अपने थाने में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, लोगो से कहा कहा नाबालिक वाहन चलने वाले को पकड़ा जाएगा किसी की सुनी नही जाएगी और कानूनी रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments