Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विकास खंड में रेवती में आठ कूड़ा संवर्धन केंद्र तैयार

 


रेवती (बलिया) वित्तीय वर्ष 2022 - 23 में चयनित विकास खंड रेवती के सिंगही, हुसेनाबाद,गायघाट, गोपालनगर, डुमरिया, झरकटहा, मूनछपरा , उदहा आठ गांवों में कूड़ा संवर्धन केंद्र तैयार हो गए हैं। इन गांवों में कूड़ा बीनने वाली एक एक वाहन की खरीदारी कर ली गई है। एस एल डब्लू व राज वित आयोग से लगभग 5 लाख की लागत से तैयार कूड़ा संवर्धन केंद्र पर खाद आदि तैयार किए जाएंगे। शनिवार को एडीओ पंचायत शशि भूषण दूबे ने सिंगही में तैयार कूड़ा संवर्धन केंद्र का भ्रमण कर प्रधान,सफाई कर्मी आदि को कूड़ा संवर्धन तथा खाद आदि तैयार करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।


पुनीत केशरी

No comments