Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अबूझ हालत में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी



रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं आठ देव नगर निवासी हीरामन कन्नौजिया (32)पुत्र स्व. श्रीभगवान कन्नौजिया की मौत अबूझ हाल में सोमवार को अपराह्न हो गई। परिजनों द्वारा सूचना दिये जाने पर मृतक के घर पहुंची पुलिस को मृतक के भाई ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इधर घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। मृतक के बड़े भाई अशोक कन्नौजिया ने बताया कि मृतक सुबह में घर से पासपोर्ट व आधार कार्ड लेकर मुहल्ले के ही एक युवक के साथ यह कहकर निकला था कि मुझे विदेश जाना है इसके लिए कुछ कागज बनवाने जा रहा हूं । इसी बीच अपराह्न तीन बजे करीब पता चला कि स्थानीय पुलिस चौकी के पास वह एक पुल के पास बेहोशी की हालत में पड़ा है। घर के लोग वहां पहुंचे और उसे सीएचसी ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments