Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत में नियमो के अनदेखी कर निकाले गये टेन्डर के लगे आरोपो का मामला धीरे -धीरे गर्माने लगा

 



मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर में कथित तौर पर नियमो कि अनदेखी कर गलत तरीके से टेन्डर करने का मामला धीरे -धीरे गर्माने लगा है उक्त के संबन्ध में नगर पंचायत के पूर्व सभासद अमरेन्द्र कुमार सिह ने सोमवार को जिलाधिकारी बलिया को पुन:ज्ञापन देकर मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कारवाई करने कि मांग कि है । अपने दिये गये ज्ञापन के माध्यम से उन्होने अवगत कराया है कि आप के यहां  29-06-2024 को शिकायती पत्र प्रेषित किया था जिसमें आप के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी बांसडीह से पता करने पर बताया गया कि शिकायती पत्र  में दिये गये बिन्दुओ कि जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय बलिया को प्रेषित कर दी गयी है । गौरतलब हो  कि शिकायती पत्र के माध्यम से पूर्व मे ये अवगत कराया गया था कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा 21-06-2024 को एक निविदा कि सुचना दी गयी जिसमें 24  जुन2024 से 30जुन 2024 तक निविदा आमंत्रित कि गयी जिसे दिनांक 24-06-2024 को ही शाम 5 बजे खोला जाना दर्शाया गया जो या तो घोर लापरवाही है या अधिशासी अधिकारी व ठेकेदार कि मिली भगत है । शिकायती पत्र के माध्यम से यह बताया गया है कि निविदा आमंत्रित्र करने से पूर्व अंतेष्ठि स्थल का जिर्णोद्वार कार्यो को आधे से  अधिक करा दिया गया है यह कार्य मरम्मत कार्य है लेकिन इसको नये कार्य कि अनुमानित लागत पर टेडर किया गया है बताया गया है कि नगर पंचायत द्वारा एक अल्प कालिक कोटेशन सुचना आमत्रित्त कि गयी  है जो बन्दर पकड़ने कि है जिसे 18-06- 2024 को निकाला गया है । जिसमें अधिशासी अधिकारी के होते हुए भी पम्प अपरेटर के हस्ताक्षर से निकाला गया है जो नियम विरूध है तीसरा कार्य जो नाला निर्माण का कार्य है उस पर  एक ही कार्य को पांच भागो में बांटकर शासन के धन स्वीकृत हेतु टेडर किया है किन्तु टेडर में आमंत्रित्र करने कि तिथी और खोलने कि तिथी खाली छोड़ दिया गया है ।जो इनकी लुट कि मानशिकता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है । शिकायत कर्ता अमरेन्दर कुमार सिह ने अपने आरोपो के संबन्ध में साक्ष लगाते हुए जिलाधिकारी बलिया से मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुन: नियम संगत तरीके से करवाई करने व  दोषी  अधिकारीयो /कर्मचारीयो को दंडित करने कि मांग कि है । इस संबन्ध मे पुछे जाने पर ई०ओ० मनियर मनोज कुमार  पाण्डेय ने बताया कि टेन्डर निरस्त करने कि लिए चेयरमैन कि संस्तुती के लिए चिठी भेजी गयी है संस्तुती मिलते ही टेन्डर निरस्त कर दिया जायेगा ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments