सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हरे पेड़ की हो रहीं कटाई
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हरे पेड़ की वन विभाग द्वारा कटाई की जा रही है।
ज़िला प्रशासन के निर्देश पर मुख्य मार्ग के तिराहों पर सूखे तथा आवागमन में बाधक पेड़ों की कटाई छंटाई की जानी है। जबकि स्थानीय बस स्टैंड पर वन विभाग के कर्मियों द्वारा सूखे पेड़ के साथ साथ, गम्हार ,पकड़ी, महुआ के आधा दर्जन हरे पेड़ों की भी कटाई की जा रहीं है। काटे, छांटें गए पेड़ों को तत्काल ट्रैकटर टाली पर लाद कर अन्यत्र हटा दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद वन विभाग के आपरेटर नवीन चंद्र व स्केलर कृष्ण मोहन ने बताया कि मुख्य मार्ग पर जहां तिराहा, चौरास्ता है वहां, वहां सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। गायघाट स्थित पीडी इन्टर कालेज के समीप पेड़ की कटाई हो चुकी है। रेवती बस स्टैंड के बाद सहतवार थाना के समीप तिराहा पर पेड़ की कटाई की जानी है।
पुनीत केशरी
No comments