बलिया में रोहित पाण्डेय की हत्याकांड के मामले में आरोपी के घर चला योगी बाबा का बुल्डोजर
बलिया। शनिवार को बांसडीह कोतवाली गेट के सामने दिनदहाड़े रोहित पाण्डेय की हुई हत्याकांड मामले में मंगलवार को एसडीम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में दो बुल्डोजर के साथ पहुँची फोर्स ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दिया है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। जबकि अंकित यादव पुत्र सुकुल यादव निवासी दराव थाना बांसडीह जनपद बलिया एवं ओम प्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिंडहरा थाना बांसडीह बलिया को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। वही तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments