Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू नदी के कहर की शान्ति के लिए मुख्य अभियंता गोरखपुर ने नदी का किया पूजन

 


रेवती (बलिया) सरयू नदी का जल स्तर धीरे धीरे बढ़ रहा है। चांदपुर में खतरे के निशान 58 मीटर से 10 से मी नीचे,  किन्तु जल स्तर इस समय स्थिर है। नदी के जल स्तर में वृद्धि के चलते टीएस बंधा के 63 किलों मीटर पर नदी का दबाव बढ़ गया। नदी के दबाव को देखते हुए मुख्य अभियंता गोरखपुर हर प्रसाद ने मुख्य अभियंता गंडक विकास कुमार सिंह गोरखपुर  के साथ बंधे का भ्रमण कर नदी के दबाव को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश के साथ एलर्ट रहने हेतू निर्देशित किया। 

इस दौरान मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने सरयू नदी के रौद्र रूप की शांति के लिए बंधा के 63 किलो मीटर पर नदी का पूजन कर उनसे शान्ति की कामना की। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता बलिया अशोक कुमार,अधीशाशी अभियंता संजय मिश्र, सहायक अभियंता अमृत लाल, जोगेन्दर यादव आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments