तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत
फतेहपुर: जिले में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा मामूली रूप से घायल हो गया।
घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के बाईपास धर्मकांटे के पास की है।
बता दें कि मा-बेटा रिश्तेदारी से घर वापस जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मां की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
डेस्क
No comments