Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीडीओ ने तिलक लगाकर व दुलार-प्यार से बच्चों को विद्यालय में कराया प्रवेश




*प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर पर हुआ भव्य कार्यक्रम*


बलिया: शैक्षणिक वातावरण एवं बच्चों के उत्साहवर्धन के उद्देश्य से शासन की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर (हनुमानगंज) पर बच्चों का स्वागत कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सीडीओ ओजस्वी राज ने सभी बच्चों को बक़ायदा तिलक लगाकर व बड़े दुलार-प्यार से विद्यालय में प्रवेश कराया। उसके बाद शिक्षिका अंजलि तोमर ने पुष्पवर्षा के ज़रिए सबका स्वागत किया।


सीडीओ ने सभी बच्चों के साथ प्रार्थना व राष्ट्रगान में भी प्रतिभाग किया। साथ ही सभी से बातचीत कर उनकी रुचि जानने का प्रयास किया और उनसे कविताएँ सुन उत्साह बढ़ाया। इससे पहले विद्यालय की शिक्षिका अंजली तोमर ने पूरे विद्यालय कैम्पस को गुब्बारे, फूल और रंगोली से सजाया, जिसे देख सीडीओ ने विद्यालय कैंपस की सराहना की। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव सहित सभी शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। इस अवसर पर संध्या पाण्डेय, रीना चौहान, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।




By- Dhiraj Singh

No comments