बस के धक्के से वृद्ध महिला घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के टीएस बंधा के दत्तहा चट्टी के समीप मंगलवार की देर सायं बस के धक्के से 75 वर्षीय घुरबिगनी देवी गंभीर रुप से घायल हो गयी।
बताया जाता है कि बस दत्तहा से वाया बांसडीह बलिया के बीच चलती है। सायं को ड्राइवर बस को बैक कर रहा था। इसी बीच पीछे खड़ी महिला को अचानक बस से धक्का लगा । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई ।घटना के बाद उसे सीेएचसी रेवती पर भर्ती किया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments