Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घराती और बाराती आपस में भिड़े मामला पहुंचा थाने



चितबड़ागांव। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 नगर निवासी के यहा गुरुवार की रात बरात आयी थी। बरातियों और घरातियों के बीच कुलर के हवा के लिए सुरू हुआ विवाद घंटों चल सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों के लोगो शांत करने का प्रयास किया किन्तु दोनों पक्ष भिड़े रहे अंतोगत्वा पुलिस ने लड़की के भाई और पिता तथा दुल्हा और उसके पिता को थाने लेकर चली गई ‌। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने कहा कि वार्ड नंबर 12 आजाद नगर निवासी नन्द जी गुप्ता की पुत्री की शादी गुरुवार को संजय मैरेज हॉल होनी थी बरात हथउज थाना खेजुरी बलिया आयी थी जिसमें दोनों पक्ष के आप में भिड़ गए थे। दोनों पक्ष के पांच लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए लड़की पिता नन्द जी गुप्ता पुत्र स्व0 छोटेलाल गुप्ता, भाई राजेश गुप्ता पुत्र नन्द जी गुप्ता निवासीगण -चितबड़ागांव बलिया लड़के पिता हुकुमचंद जायसवाल पुत्र विद्याशंकर जायसवाल दुल्हा पंकज जायसवाल पुत्र प्रेमचन्द जायसवाल निवासीगण -हथउज , थाना -खेजुरी, बलिया सभी अभ्युकतगणो को धारा - 126/135/170 BNSS मे मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments