मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन, बलिया के पुलिस अधीक्षक और एएसपी हटाया, सीओ भी निलंबित, सीओ, एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की विजिलेंस से जांच का आदेश दिया
बलिया : बलिया में पुलिस वालों की वसूली के बड़े खुलासे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम योगी ने जीरोटॉलरेंस नीति के तहत बलिया के पुलिस अधीक्षक और एएसपी को भी हटा दिया है। दोनों को कहीं तैनाती नहीं दी गई है। उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। थानेदार और चौकी इंचार्ज को एडीजी ने ही निलंबित कर दिया था। सीएम योगी ने सीओ को भी निलंबित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीओ, एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की विजिलेंस से जांच का आदेश दिया है।
बलिया में नरही थाना क्षेत्र में बिहार से आने वाली ट्रकों से बड़े पैमाने पर वसूली का खुलासा खुद वाराणसी के एडीजी और डीआईजी की टीम ने औचक छापेमारी में की थी।
By- Dhiraj Singh
No comments