कार की टक्कर से बाईक सवार सपा नेता महाबीर तिवारी घायल
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर सैनिक फिलिंग स्टेशन के समीप रविवार को दिन में कार की टक्कर से बाईक सवार कस्बा रेवती निवासी सपा नेता फौजी महाबीर तिवारी (44) घायल हो गए।
महाबीर तिवारी रविवार को अपनी बाईक से बांसडीह जा रहे थे। सैनिक फिलिंग स्टेशन पर बाईक में तेल भरवाने के बाद जैसे ही सड़क पर आए सहतवार से रेवती की तरह आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे श्री तिवारी बाईक सहित सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कार चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।
पुनीत केशरी
No comments