Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुणवत्तापरक व समयान्तर्गत हो जनसमस्याओं का निस्तारणः जिलाधिकारी

 समाधान दिवस पर सदर तहसील में की जनसुनवाई


बलियाः जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समधन दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की फरियाद सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान सर्वोपरि होना चाहिए। अगर किसी भी स्तर पर जनशिकायतों के समाधान के प्रति लापरवाही मिली तो सम्बन्धित की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इस अवसर पर भूमि विवाद, पैमाइन, पेंशन, राशन आदि के सम्बन्धि तमामले आए। भूमि विवाद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना कर हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। अनावश्यक लेटलतीफी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, एसडीएम यह सुनिश्चित कराएंगे। अन्य विभाग के सम्बन्धित मामलों को भी समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक देवकरन वर्मा ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याएं सुन मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम आत्रेय मिश्र, डिप्टी कलेक्टर अभिनेन्द्र सिंह व अखिलेश यादव सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।




By- Dhiraj Singh

No comments