Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कूड़े- कचरो से भरी बज-बजाती नालियां हो रही है ओवरफ्लो, नगरवासियों में रोष व्याप्त

 



चितबड़ागांव, बलिया।अभी ठीक से बरसात शुरू नहीं हुई कि कस्बे के विभिन्न वार्डो में बनी नालियां कूड़े कचरे से भरकर बजा रही है। नालियों के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों, खड़िजों पर फैल गया है जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। शुरुआत की थोड़ी सी ही बारिश ने आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव की नालियों की साफ सफाई व जल निकासी के दावों की भी पोल खोल दी। बज- बजा रही नालियों का पानी बरसाती पानी के साथ सड़कों पर फैल जाने से से कस्बे के वार्ड नंबर 2 सुभाष नगर का हाता मोहल्ला, वार्ड नंबर 6 पटेल नगर व वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर के लोगों एवं राहगीरों को गंदे पानी से होकर  जाना पड़ रहा है। कस्बे में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात के शुरुआती दौर में ही आम-जन मानस परेशान है जबकि पूरी बरसात अभी बाकी है। कस्बे में अधिकांशत:  जगह जल भराव ने लोगों को कई तरह की समस्याएं भी पैदा कर दी।

उक्त विषय में अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम से पूछने पर, बताया कि आज मैं मीटिंग में हूं यहां से निकलने के बाद कस्बे के वार्डो का निरीक्षण करूंगा। कस्बे के लोगों में जल निकास की समुचित व्यवस्था न होने से नगर वासियो में काफी रोष है।


 

रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments